अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह पकड़ा, पांच महिलाएं दबोची

आरोपियाओं के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए कीमत के गहने जब्त

भिण्ड, 28 अगस्त। रक्षा बंधन एवं मोहर्रम त्योहारों के बीच महिला गिरोह ने ऑटो एवं टमटम में सवार होकर उसमें यात्रा कर रही महिलाओं के बैग एवं पर्स से सोने-चांदी के जेबर और नगदी पार कर दी। इन मामलों की रिपोर्ट भी पुलिस थानों में कराई गई। पुलिस ने सुराग लगाकर अंतर्राज्यीय महिला गिरोह के पांच सदस्यों को दबोच कर उनके कब्जे से करीब 10 लाख रुपए के जेबर भी जब्त कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मोहर्रम एवं रक्षा बंधन के त्योहारों के दौरान बाहर से आए महिलाओं एवं पुरुषों के बैग से जेबर एवं नगदी चोरी के पांच मामले शहर कोतवाली थाने में दर्ज किए गए थे। इन मामलों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के मार्ग दर्शन में पुलिस की टीम गठित की गई जो उन महिला चोरों को खोजने में जुट गई। पुलिस द्वारा टीम द्वारा टमटम एवं ऑटो रिक्शा में बैठने वाली सवारियों पर पैनी नजर रखी गई और चोरी करने वाली महिलाओं को खोजना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान शहर में लगे पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा निगरानी कर रहे कैमरे की नजर से जब एक महिला बार बार ऑटो रिक्शा में प्रत्येक दिन बैठती हुई दिखाई दी, तो पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया और जांच पड़ताल की गई, जब महिला से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसके साथ और भी महिलाएं है, जो की शहर में चल रही टमटम में बैठकर साड़ी का पल्लू डालकर बेग पर्स झोला आदि में रखा सोने चादी के जेवरात आदि को आसानी से चोरी कर मन चाही जगह पर उतर जाती थी। यह महिला चोर गिरोह धौलपुर, भरतपुर, ग्वालियर, भिण्ड इत्यादि शहरों में घटना को अंजाम देकर चंपत हो जाया करती थी।

इन पांचों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार महिला चोर गिरोह की सरगना उर्मिला पत्नी ओमवीर मोगिया निवासी फारुख नगर, गुडग़ांव हरियाणा, हाल रेलवे स्टेशन के पास धौलपुर, हाल ग्राम घुसगमा मुरैना हाल भरतपुर राजस्थान, हाल चतुर्वेदी नगर भिण्ड का फर्जी आई कार्ड के साथ इन राज्यों में घूमकर चोरी की बारदातों को अंजाम दिया करती थी। गिरोह की सरगना उर्मिला मोगिया के पास से अलग अलग स्थाई पते के फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। इस शातिर महिला चोर के साथ पिंकी पत्नी रामकिशुन आदिवासी आजाद नगर भरतपुर राजस्थान, शांतिदेवी पत्नी महेन्द्र मोगिया, सपना पुत्री महेन्द्र मोगिया एवं राधा पुत्री महेन्द्र मोगिया निवासीगण ग्राम सुनारपुरा गोरमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस चोर गिरोह के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए के जेबर जब्त किए गए हैं। पुलिस अभी पूछताछ कर रही है, जिससे और भी मामले सामने आने की संभावना है।

गिरफ्तार में इनकी रही भूमिका

महिला चोर गिरोह को पकडऩे में नगर पुलिस अधीक्षक आंनद राय, शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, महिला डेस्क अधिकारी पूनम थापा, देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव, गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, साइबर सेल प्रभारी दीपेन्द्र यादव, थाना प्रभारी अमायन उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक गीता सिकरवार, उपनिरीक्षक राजेश गौर, सहायक उपनिरीक्षक रेनू जादौन, प्रधान आरक्षक अबधेश चौहान, प्रधान आरक्षक गौरव मिश्रा, राम प्रकाश, दिलीप सविता आदि की अहम भूमिका रही।