चाइल्ड लाइन ने दी गुडटच-बैडटच की जानकारी

ओपन हाउस कार्यक्रम में ग्राम परा बच्चों को दिया खुला मंच

भिण्ड, 28 अगस्त। चाइल्ड लाइन टीम भिण्ड ने ग्राम परा में संचालक शिवभान सिंह राठौर के मार्गदर्शन में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 30 बच्चे उपस्थित रहे। चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य उपेन्द्र व्यास ने कार्यक्रम में बच्चों को बाल विवाह की जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका और 21 साल से कम उम्र के लड़के की शादी करना कानून अपराध है, बाल विवाह की जानकारी 1098 पर दे सकते हैं। सूचनाकर्ता की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। वहीं बच्चों को गुडटच-बैडटच के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को कोई अनजान व्यक्ति आपकी अनुमति के बिना निजी अंग के बारे में पूछता है या आपके बिना मर्जी के छूता है तो उसका विरोध करें और शोर मचाएं, जिससे आपके आस-पास उपस्थित लोग उस शोषण होने से बचा सकें।
टीम मेंबर अजब सिंह कुशवाह ने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नं.1098 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा मुंबई से शुरू होकर आज पूरे देश में संचालित है, अगर कोई बच्चा गुम हो जावे बाल श्रमिक बच्चे को मुक्त कराने के लिए या शिक्षा से वंचित बच्चे के लिए माता-पिता व नागरिक 1098 पर मदद मांग सकते हैं। यदि कोई बच्चा रास्ते में परेशान करता है तो आप भी इसकी जानकारी 1098 पर दे सकते हैं। चाइल्ड लाइन के सदस्य अनमोल चतुर्वेदी ने बच्चों को चाइल्ड लाइन का टोल फ्री नं.1098 हाथों की उंगलियों की सहायता से आसान तरीके से याद रखना बताया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर आकाश शर्मा एवं धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने भी सहयोग दिया।