कवि शिशुपाल सिंह शिशु को श्रृद्धांजलि देकर किया कविता पाठ

भिण्ड, 28 अगस्त। शिशु स्मृति समिति भिण्ड के तत्वाधान में महाकवि स्व. शिशुपाल सिंह शिशु की 57वीं पुण्यतिथि पर समिति अध्यक्ष शिवबहादुर सिंह शिव के निवास पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। साथ ही आचार्य गजेन्द्र सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि अंजुम मनोहर ने किया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष शिवबहादुर सिंह शिव ने स्व. कवि शिशुपाल सिंह शिशु के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिशुजी ओज कवि थे। वे अपने समय में देश के कई मंचों पर अपनी रचनाओं का पाठ कर लोगों के दिल पर छाए हुए थे, लेकिन कम उम्र में ही वे हमारे बीच से चले गए। कार्यक्रम में मौजूद साहित्यकारों ने शिशुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। इसके उपरांत कवि मुकेश शर्मा, ऋतुराज बाजपेयी, प्रदीप वाजपेयी युवराज, डॉ. शशिबाला राजपूत, गजेन्द्र सिंह कुशवाह ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शिशु जी को नमन किया गया तथा उनकी कालजयी रचनाओं का पाठ किया गया।