मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए लाभकारी

संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत बैठक आयोजित

भिण्ड, 12 मार्च। नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा महिला सशक्ति करण के अंतर्गत महिलाओं को जागरुक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को मप्र जन अभियान परिषद भिण्ड के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रमा के सहयोग से स्वामी निर्मलानंद उमावि रमा में महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नवांकुर संस्था सचिव समाजसेवी पहलवान सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदेश सरकार की एक अच्छी पहल है और महिलाओं के लिए लाभकारी है। इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर अपनी जरूरतें पूरी कर सकेंगी। उन्होंने महिलाओं को समानता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, जीवन जीने का अधिकार संबंधी जानकारी के साथ ही लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू-हिंसा अधिनियम, पीसी-पीएनडीटी एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि से संबंधित जानकारियां प्रदान की।
इस अवसर पर शिक्षक अतिराज सिंह, मुकेश सिंह, सुनीता यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम यादव, तुलसा देवी, नीलम, हरदेवी, मीनादेवी, रेखादेवी, शारदा देवी, कमला देवी, राजनश्री, शिखा यादव, पूनम बघेल, शालिनी यादव, गुंजन यादव, खुशबू, रामकेशी, पुष्पा, गड्डीदेवी, दिलाशा देवी सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।