अटल एक्सप्रेस-वे मार्ग बदलने के विरोध में किसानों ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

किसानों की जमीन नहीं छुड़ाई जाए

भिण्ड, 12 मार्च। अटल एक्स्प्रेस वे का मार्ग बदलने के विरोध में भारतीय किसान संघ जिला भिण्ड के कार्यकर्ताओं ने रामचन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर रामचन्द्र भदौरिया ने मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि अटल एक्स्प्रेस वे का मार्ग बदलने से सैकड़ों किसान भूमिहीन हो जाएंगे, उनके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खडा़ हो जाएगा, उदोतगढ़ से लेकर फूफ तक की यह जमीन बहुत उपजाऊ है, सरकार किसानों के साथ अन्याय न करे, यदि सरकार जबरदस्ती जमीन छुड़ाती है तो कई किसान आत्म हत्या करने को मजबूर हो जाएंगे। इसलिए सरकार मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पूर्व प्रस्तावित मार्ग से ही सड़क बनाए।
प्रभारी मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि इस समस्या कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में रामकरन सिंह भदौरिया, महेश सिंह भदौरिया, शंभूसिंह भदौरिया, बलवीर नरवरिया, लक्ष्मण सिंह नरवरिया, कुलदीप भदौरिया, रमेशबाबू चौधरी आदि शामिल थे।