मिहोना से मोटर साइकिल चोरी

भिण्ड, 28 अगस्त। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.आठ उरई रोड मिहोना से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी संजय पुत्र अखलेश सिंह राजावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम बाराहेट, हाल वार्ड क्र.आठ उरई रोड मिहोना ने पुलिस को बताया कि गत बुधवार को दोपहर में उसकी काले रंग की प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.पी.9072 घर के बाहर खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। अपने स्तर पर पता करने पर जब कहीं भी सुराग नहीं लगा, तब थाने पहुंचकर रिपोर्ट पर दर्ज कराई।