नगर में पैदल मार्च कर हुड़दंगियों को दिया सख्त संदेश
भिण्ड, 07 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे व एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौड़ के निर्देशन में होली के त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए मेहगांव थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने अपने बल के साथ मेहगांव कस्बे में पैदल मार्च निकाला। मार्च के दौरान रोड पर खड़े हाथ ठेलों, दुपहिया, चार पहिया वाहनों को रोड से हटवाया, साथ ही रोड के नीचे वाहन व ठेलों को लगाने कि हिदायत दी।
थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने मार्च के दौरान नशेडिय़ों पर लगाम लगाने हेतु रोड किनारे लगे ठेलों, मण्डी, रेस्ट हाउस के आस-पास चेकिंग कर नशा करते मिले लोगों को सख्त समझाइश दी। जिन ग्रामों में पूर्व से विवाद है उन में बल के साथ मार्च निकाला गया, लोगों से बात कर उनको शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की हिदायत दी गई। इस कड़ी में पचेरा, बहुआ गांव में मार्च निकाला गया। मेहगांव कस्बे में चार स्थानों हाट बाजार, मुख्य मस्जिद के पास, भिण्ड तिराहा, गोरामी तिराहा पर फिक्स प्वाइंट ड्यूटी लगाकर नजर रखी जा रही है।