भिण्ड, 07 मार्च। दबोह में संचालित मुकुट मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया। नगर के एकमात्र उत्तम शिक्षा के साथ-साथ उत्तम संस्कार देने वाले विद्यालय में रंगों का पर्व होली का त्योहार विद्यालय में अध्ययन कर रहे बच्चों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के संचालक अभिषेक (रॉकी) परिहार ने सभी बच्चों को गुलाल की होली खेलने के लिए विद्यालय के द्वारा ही गुलाल उपलब्ध कराया गया था, रंगो के त्योहार पर विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों ने अपने अपने साथियों के एक दूसरे के गालों पर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विद्यालय में पदस्थ स्टाफ ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर के होली का त्यौहार मना कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।