गंदे पानी को बोतल में भरकर लाए थे पार्षद शैलेन्द्र सिंह
भिण्ड, 03 मार्च। नगर पालिका परिषद गोहद की बैठक अध्यक्ष श्रीमती मंजू जगदीश माहौर, उपाध्यक्ष सुनील कांकर, सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसके एजेण्डे में 63 बिन्दु शामिल थे। बैठक के आरंभ होते ही हंगामा हो गया, यहां कांग्रेस पार्षद शैलेन्द्र दशरथ सिंह गुर्जर के तेवर गर्म थे, वो अपने साथ नगर पालिका द्वारा सप्लाई पेयजल को लेकर आए और उन्होंने पानी की बोतलों को सीएमओ व इंजीनियर के सामने रख दिया।
उनका कहना था कि क्या गोहद की जनता ने इस समय के लिए परिषद में भेजा है कि उन्हें गन्दा व बदबूदार पानी पीने को विवश होना पड़ेगा। नगर पालिका द्वारा पेयजल के रूप में जिस पानी की आपूर्ति की जा रही है उसमें बदबू आ रही है। यह पानी पीना तो दूर नित्यक्रिया के लायक भी नहीं है। नगर में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, जनता हमें गालियां दे रही है, इतनी महत्वपूर्ण बैठक होने के बाद भी संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं है। अधिकारी स्वयं इस पानी को पीकर देखें, ग्वालियर में बैठकर व्यवस्था संचालन कैसे होगा। हमें पिछले 10 दिनों से भरोसा दिया जा रहा है, लेकिन पेयजल आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ।
यहां अध्यक्ष श्रीमती मंजू जगदीश माहौर ने कहा कि पानी इतना गंदा आ रहा है कि लोगों को खुजली की शिकायत हो रही है तथा बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। बैठक में ईटायली गेट पर पार्किंग बनाने, वीरांगना झलकारीबाई की प्रतिमा स्थापित करने, पद्मश्री से सम्मानित स्व. उस्ताद अब्दुल लतीफ खां के नाम से द्वार बनाने पर विचार किया गया। बैठक में गीता बहादुर सिंह, श्रीमती पुष्पा पिंकी सगर, लाखन गुर्जर, दिनेश शुक्ला, साबू खान, रजिया अकरम खान, ब्रजेन्द्र यादव, मनीष बाथम, राजाबेटी, बबलू सेमर, मंजू कामत, विनीता तोमर भी उपस्थित थे।
इनका कहना है-
नगर में जनता को शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाए, इसके लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं और इसके लिए प्रयासरत हूं।
श्रीमती मंजू जगदीश माहौर, अध्यक्ष नपा गोहद
वेशली जलाशय में पानी निकाल दिए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है, हम उपलब्ध संसाधनों से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।
सुनील कांकर, उपाध्यक्ष नपा गोहद
गोहद नगर पालिका प्रशासन के दवाब में चल रही है।
राघवेन्द्र भार्गव, पार्षद
वेशली जलाशय का स्तर 508 फीट किए जाने के फलस्वरूप नहर से पानी छोड़ा जा रहा है, इसके साथ ही हम धर्मेन्द्र एव बहादुर के बोर के साथ नगर पालिका के बोर से पानी लेकर कुआ तक पहुंचा रहे हैं और संभव हुआ तो हमें डेम के पानी की आवश्यकता ही न पड़े, पांच मार्च से नगर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
सुरेन्द्र शर्मा, सीएमओ नपा गोहद