किसान महा पंचायत में कल बनेगी आगे के आंदोलन की रणनीति
भिण्ड, 03 मार्च। अटल प्रोग्रेस-वे के स्थान परिवर्तन को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में चल रहे धरन में 18वे दिन शुक्रवार को ग्राम उदोतगढ़ के किसान शामिल हुए। धरने में तय किया गया कि पांच मार्च को किसान महा पंचायत में आगे अपने वाले समय में होने वाले आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
इस अवसर विकलांग किसान धनसिंह राजावत ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि हमारे परिवार में पाच सदस्य हैं, हमारा भरण पोषण खेती से ही होता है, कुल तीन एकड़ जमीन है और पूरी जमीन प्रोग्रेस-वे में जा रही है। हमें मुआवजा नहीं चाहिए, हम अपनी जमीन मरते दम तक नहीं देगे। कृषक रामसेवक मिश्रा ने कहा कि उदोतगढ़ की जमीन एक तरफ क्वारी नदी तो दूसरी तरफ चंबल के बीच में है, एक्स्प्रेस-वे बनने से हमारे गांव के अधिकांश किसान भूमि हीन हो जाएंगे और हमें अपनी भूख मिटाने के लिए पुन: डकैत बनना पड़ेगा।
भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नमो नारायण दीक्षित किसानों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से कहा कि आखिरी सांस तक अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेंगे, शासन एवं प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है, इसलिए पांच मार्च को किसान महापंचायत बुलाई जाएगी। जिसमें क्षेत्र के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा और आंदोलन को प्रभावी रूप से चलाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
जिला मंत्री बृजेश चौधरी ने कहा कि हम लोग किसानों के हक के लिए सतत संघर्ष करते रहेंगे। धरना स्थल पर ग्राम उदोतगढ़ के किसान रामसेवक मिश्रा, शंभूसिंह भदौरिया, दशरथ सिंह जादौन, श्याम सिंह भदौरिया, रामवीर चौधरी, विष्णु सिंह भदौरिया, नरसिंह भदौरिया, रामलाल सिंह भदौरिया, राकेश बघेल, हरीशंकर ओझा, ध्रुवसिंह कुशवाह, मोहन सिंह कुशवाह, दिनेश शर्मा के अलावा रामचंद्र सिंह भदौरिया अंगदपुरा, अरुण कुमार शर्मा प्रतापपुरा, राजेन्द्र गर्ग, विद्याराम जाटव भी धरने पर बैठे।