भिण्ड, 26 अगस्त। भिण्ड से अहमदाबाद के लिए जा रही धर्मेन्द्र ट्रैवल्स की सवारियों से भरी बस पेटलावद थांदला के बीच भेरू घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के चालक एवं एक बच्चे की मौत की खबर मिली है। साथ ही दो दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक धर्मेन्द्र ट्रैवल्स की बस भिण्ड से गुजरात के अहमदाबाद के लिए सवारियां लेकर रवाना हुई बस क्र. जी.जे.14 वी.5301 पेटलावद थांदला के बीच भेरू घाट पर अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार यात्रियों में हाहाकार मच गया। पता चला है कि बस का चालक एवं एक बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों का उपचार पेटलावद स्वास्थ्य भेज दिया है।