झांसी मण्डल के महाप्रबंधक ने भिण्ड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

रेलवे बोर्ड सदस्य ने महाप्रबंधक को स्टेशन के विकास के लिए दिया मांग पत्र

भिण्ड, 26 अगस्त। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल जोन के महाप्रबंधक आशुतोष ने भिण्ड मुडिय़ाखेड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ विभागीय अधिकारियों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता भारतीय रेलवे प्रयागराज जोन के सदस्य डॉ. सुशील गुप्ता अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुडिय़ाखेरा स्थित भिण्ड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां डॉ. गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ महाप्रबंधक को स्टेशन के विकास को आगे बढ़ाने के लिए 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने भिण्ड में पुरानी रेलवे लाइन पर संचालित गौशाला को नहीं हटाए जाने के लिए भी चर्चा कर उनके संज्ञान में रखी और कहा कि भारत सरकार भिण्ड रेलवे स्टेशन को अपनी योजनाओं के माध्यम से जनता को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बढ़ रही है। वहीं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने भी केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र के माध्यम से नवीन गाडिय़ों को भिण्ड रूट पर चलाने का ध्यान आकर्षित कराया, ताकि जनता एवं व्यापारियों को यात्रा करने में सुविधाएं मिल सके। रेलवे प्रयागराज जोन के सदस्य डॉ. सुशील गुप्ता ने झांसी जोन के महाप्रबंधक से स्टेशन विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके इसके लिए उन्हें बताया कि 50सी क्रॉसिंग गेट अटेर के लिए जाता है, वहां ओवरब्रिज बनाया जाए। क्योंकि यहां अक्सर जाम लग जाता है, इटावा एण्ड पर अक्सर पानी भर जाता है, जिसे निकालने की व्यवस्था की जाए। इसके ऊपर टीन सेट लगाने की व्यवस्था की जाए, नया स्टेशन बनाया गया है यहां पर कोई एप्रोच रोड की व्यवस्था नहीं है, नई बिल्डिंग के सामने बैठने एवं टीम सेट की कोई व्यवस्था नहीं है वह पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है, नई स्टेशन बिल्डिंग पर कोई भी स्टेशन प्रबंधक व आगंतुक के लिए कोई गेस्ट हाउस की कोई सुविधा नहीं है। बुकिंग रूम है, कोई नई ट्रेन इसलिए नहीं चल पा रही है क्योंकि ग्वालियर से उदी मोड़ तक रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूर्ण नहीं है वह सोनी स्टेशन अभी तक नया व्हीडीयू/ईआई नहीं हो पाया है। ट्रेन- ग्वालियर-इटावा पैसेंजर- इटावा के लिए 8:15 व ग्वालियर जाने के लिए 10:45, झांसी-इटावा एक्सप्रेस- इटावा जाने के लिए 20:30 व ग्वालियर जाने के लिए 5:38, रतलाम-भिण्ड एक्सप्रेस-रतलाम से भिण्ड के लिए 9:50 व भिण्ड से रतलाम जाने के लिए 17:20 बजे है।