पूरी रस्मों के साथ किया गया भोलेनाथ का विवाह
भिण्ड, 19 फरवरी। मिहोना नगर के प्राचीन मन्दिर श्री हनुमान गढ़ी सरकार पर चली आ रही पुरानी परंपरा को धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के वार्ड क्र.आठ उरई रोड पर प्राचीन मन्दिर श्री हनुमानगढ़ी सरकार पर शिवरात्रि पर शिवशंकर जी का विवाह किया गया और सारे नगर के लोग बाराती बने।
भोलेनाथ की बारात की महीनों से चल रही थी, शिवजी की शादी की तैयारियां पुरा नगर कर रहा था, भोलेनाथ की शादी के चल समारोह में भोले के भक्तों ने भाग लिया। जगह-जगह बारातियों का स्वागत और वंदन अभिनंदन किया गया। बारात हनुमान गढ़ी मन्दिर उरई रोड, मण्डी गेट, बस स्टैण्ड, लहार रोड, बूढ़े महादेव का मन्दिर, नया बाजार, मछण्ड मोड़, बाईपास रोड और बस्तियों से बारात निकाली। भोलेनाथ के भक्तों ने जमकर के डांस किया। जगह-जगह फूल बरसाए गए और महाकाल के भक्तों ने स्वागत किया। लालबत्ती में निकली बाबा की बारात में सारा नगर बाराती बना।