भिण्ड, 19 फरवरी। दबोह नगर के वार्ड क्र.दो में जशोदा मन्दिर के पास तेजसिंह कौरव पुत्र जीवन सिंह कौरव ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर की सीढिय़ों पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब वह सुबह नहीं दिखा तब उसकी मां ने उसे घर के अंदर खोज तब उसे जीना की सीढिय़ों पर बेटे को फांसी पर झूलते देखा।
दबोह पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए लहार अस्तपाल भेज दिया है। वार्ड बासियों के अनुसार मृतक बहुत ही सीधा सादा युवक था, वह बीएससी कर चुका था और अभी पटवारी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।