भिण्ड, 18 फरवरी। महाशिवरात्रि के अवसर पर मिहोना नगर में स्थित वर्षों पुराने शिव मन्दिरों पर भक्तों जनसैलाव उमड़ा। नगर के अलावा आस-पास के ग्रामीणों ने भी भगवान शिव का अभिषेक कर जल चढ़ाया। मिहोना नगर का प्राचीन मन्दिर बालाजी सरकार पर पांच हजार से अधिक लोगों ने जल चढ़ाया, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी।
वहीं हनुमानगढ़ी सरकार पर 1500 से अधिक भक्त पहुंचे, गथाई सरकार पर तीन हजार से अधिक भक्तों ने पूजा अर्चाना की, बूढ़े महादेव मन्दिर मन्दिर पर एक हजार एवं उगाई खेड़ा सरकार पर एक हजार से अधिक भक्त दर्शन करने पहुंचे। इसके अलावा आनंदेश्वर मन्दिर पर भी भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अचर्ना की। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की बेहतर व्यवस्थाएं की गई, जिसमें थाना प्रभारी मिहोना का सराहनीय सहयोग रहा। वहीं नगर परिषद द्वारा मन्दिरों पर साफ-सफाई, लाइटिंग एवं पानी की उत्तम व्यवस्था की गई। शिवरात्रि पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह तरप बजे से बंद रहा तथा मुख्य सड़कें ब्लॉक कर दी गईं। जिससे भक्तों परेशानी नहीं हुई, साथ ही पुलिस प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर निगरानी रही।