छात्राओं ने गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में ब्लॉक पेंटिंग और बंदेज कला का हुनर दिखाया

भिण्ड, 15 फरवरी। शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि भिण्ड की छात्राओं द्वारा बुधवार को गृह विज्ञान की वार्षिक परीक्षा हेतु प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया। यह प्रायोगिक परीक्षा संस्था की शिक्षिक माधुरी चतुर्वेदी एवं नीतू दुवे के माध्यम से ली गई। जिसमें कक्षा 12वी की गृह विज्ञान की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की हस्तकला और पोषक तत्वों का समावेश करके व्यंजन बनाए गए एवं व्यंजनों का महत्व बताया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया ने सभी छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सभी छात्राएं मेहनत लगन से तैयारी में जुट जाएं, जिस विषय में कोई परेशानी आ रही हो तो विद्यालय में आकर विषय विशेषज्ञ शिक्षक से मदद ले सकती हैं। शिक्षिका माधुरी चतुर्वेदी ने कहा की बच्चों के अंदर हुनर की कमी नहीं है, हम केवल उनका मार्गदर्शन करें तो हर बच्चे में कोई ना कोई कला छुपी है, इसी उद्देश्य से बच्चों को ब्लॉक पेंटिंग एवं बंधेज कला तथा वेस्ट मटेरियल से कला कृतियां करना बताया गया, जो भविष्य में उनके व्यवसाय रोजगार मे लाभप्रद होगा।
शिक्षिक नीतू दुवे ने बताया कि हमने कुछ सप्ताह में दिए गए सुझाव के माध्यम से सभी बच्चियों ने बढ़-चढ़कर कलाकृति की। अंत में समस्त विद्यालय स्टाफ ने छात्राओं के हुनर को सराहनीय प्रशंसा कर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छात्राएं संध्या, खुशी, रुखसार, आरती, वर्षा, नेहा, अर्पिता, अरविया, राधा, मनीषा, तनु, उर्मिला, अंजली ने प्रायोगिक परीक्षा में भाग लिया।