करियर क्रिएटर कोचिंग का सम्मान समारोह आयोजित

चयनित छात्रों को किया गया पुरस्कृत

भिण्ड, 15 फरवरी। छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए करियर क्रिएटर कोचिंग लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में बुधवार को सांई भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मप्र पुलिस, एसएससी, संविदा शिक्षक, रेल्वे ग्रुप डी एवं भारतीय सेना में चयनित हुए छात्रों को मेडल और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामौतार लखेरे ने सभी सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है, बच्चे ईमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ते रहें, जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए परिश्रम और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जीवन में अच्छा काम करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति करो। इस दौरान करियर क्रिएटर कोचिंग के डायरेक्टर सुनील लखेरे, सुशील लखेरे, रवि कनैरिया, सेंगर सर, अतुल सर सहित कई लोग मौजूद रहे।