जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
भिण्ड, 15 फरवरी। महाशिवरात्रि के त्यौहार के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम जेपी सैयाम, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, डॉ. रमेश दुबे, शहर काजी इरफान नबी सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाना है। इसके साथ ही मार्च महीने में शबे-बरात एवं होली पर्व भी है। उक्त पर्व-त्यौहारों को शांतिपूर्वक वातावरण में संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने किसी भी स्तर पर चूक न हो, इसका विशेष ध्यान रखने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर देवालयों में अभिषेक करने वाले श्रृद्धालुओं की अधिक भीड़ के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं करनी अतिआवश्यक है।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रमुख देवालयों जहां श्रृद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक होती है, वहां पर्याप्त संख्या में बल तथा दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी जाए। इसके साथ ही लगातार पुलिस गश्ती की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण, नियमन हेतु प्रबंधन तथा भगदड़ जैसी आपात परिस्थिति से बचने तथा शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों तथा मन्दिरों में जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रृद्धालुओं के सुविधा पूर्वक आवागमन तथा भीड़ नियंत्रण हेतु सभी प्रमुख देवालयों में भीड़ के प्रवेश तथा निकास हेतु अलग-अलग मार्ग निर्धारित करने, भीड़ के निष्पादन हेतु बैरिकेडिंग की व्यवस्था, बल, दण्डाधिकारी, महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक दल तथा एंबुलेस की व्यवस्था कर ली जाए।