देहगांव में कलश यात्रा के साथ भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू

भिण्ड, 15 फरवरी। मौ क्षेत्र के ग्राम देवगांव में मां दुर्गे मन्दिर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन गत सोमवार से किया जा रहा है, जो 19 फरवरी तक चलेगा। जिसमें कथा वाचक कुलदीप कृष्ण शास्त्री चित्रकूट धाम अपनी अमृतवाणी से बांके बिहारी की लीलाओं का रसपान करा रहे हैं। वहीं कथा परिक्षत रामसिया चतुर्वेद विराजमान हैं। कथा प्रारंभ होने से पूर्व ग्राम देवगांव में गांव की बहन-बेटी पीले वस्त्र धारण कर पूरे गांव में कलश यात्रा की। इस कलश यात्रा में श्रीश्री 1008 सीताराम जी महाराज नरसिंह मन्दिर रसनोल, श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार, श्री हरिदास जी महाराज चित्रकूट धाम, महंत श्री सेबादास महाराज सलमपुरा, पाताली सरकार के महंत श्री 108 कमलदास महाराज एवं मुलायम गिरी महाराज मुख्य रूप से मौजूद थे।

आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम श्रीवास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कथा के प्रथम दिवस से ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर बांके बिहारी की कथा रूपी अमृत को ग्रहण करें। अपील करने वालों में शिवनारायण सिंह यादव, घनश्याम सिंह यादव, संतोष यादव, नरोत्तम यादव, डॉ. नाथूसिंह यादव, आनंद श्रीवास्तव, रामजीलाल यादव, राजेश शर्मा, श्रीकिशन शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, अवधेश शर्मा, महेश परिहार महुरी, मंजू पटेल मुडेना, द्वारका प्रसाद शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, अनिल शर्मा, बहादुर सिंह, शैलेन्द्र यादव, रामबाबू, कल्याण यादव प्रमुख हैं।