पुलवामा शहीदों की शहादत हमेशा अविस्मरणीय रहेगी : कौरव

भिण्ड, 15 फरवरी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के चालीस वीर जवानों को आलमपुर कस्बे के आधा सैकड़ा युवाओं ने मंगलवार को शाम सात बजे विजय मंच पर पहुंचकर मोमबत्ती जलाकर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही नम आंखों से मौन धारण कर श्रृद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विष्णु कौरव ने कहा कि मां भारती की रक्षा करते हुए साजिशन आतंकी हमले में शहीदों की शहादत समूचे राष्ट्र के लिए अविस्मरणीय रहेगी। इसलिए आज के दिन को पूरा देश काला दिवस के रूप में मनाता है। तो वहीं अजीत सिंह कौरव ने कहा कि हमारे देश के नौजवान हमारी रक्षा के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करते हैं। इसलिए उनकी शहादत देश के लिए अपूर्ण क्षति है। इस अवसर पर युवाओं ने भारत माता एवं वन्दे मातरम् को जोरदार नारे लगाए। कार्यक्रम में अनिल शर्मा एडवोकेट, संजीव लहारिया, दिनेश निरंजन, हरीश आर्य, राजकुमार परिहार, धीरज कौरव, रवि प्रजापति, रोमी रायकवार, गोकुल मांझी, विनोद दीबौलिया, सागर राठौर, सुनील गोस्वामी सहित करीब आधा सैकड़ा युवा मौजूद थे।