भिण्ड, 15 फरवरी। लहार नगर में पुरानी तहसील जय स्तंभ पर मंगलवार को पुलवामा शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए एडवोकेट संजीव नायक ने कहा कि शहीदों की शहादत को देश कभी नहीं भूल पायेगा। आज देश के अंदर मौजूद जातिगत विद्वेष नशाखोरी सबसे बड़े दुश्मन है। इनसे हम युवाओं को मुकाबला करना है।
कार्यक्रम में समाजसेवी विनोद तिवारी ने कहा कि आज युवाओ में देश के प्रति ऐसा जज्बा देखने को मिल रहा है वह जरूरी है। हम सबको एक साथ रहकर बुराईयों से लडऩा है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद अशोक यादव, गौरव शर्मा, संजय सिंह जमुहा एवं पुष्पेन्द्र चौधरी ने भी युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में विकास राठौर, संजू दोहरे, आशीष दोहरे, अजीत शाक्य, संजू पठान, बसीम खान सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।