नयापुरा पावई से शहीद स्मारक भिण्ड तक निकाली शौर्य यात्रा

पुलवामा के अमर शहीदों को दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 15 फरवरी। पुलवामा हमले की वरसी पर नौजवानों ने नयापुरा पावई से शहीद स्मारक भिण्ड तक शौर्य यात्रा निकालकर पुलवामा हमले के शहीदों को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीआरपीएफ के जो जवान सर्विस में थे उन्हें सम्मानित भी किया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में आयोजन समिति के युवा दिनेश चौधरी तथा बंटी गुर्जरने बताया कि आज के कार्यक्रम में आए सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। शौर्य यात्रा में हमले के साक्षी रहे नयापुरा निवासी सीआरपीएफ के जवान राकेश सिंह भी मौजूद थे, तथा सम्मानित किए गए सैनिकों में सिपाही विकास सिंह एवं प्रीतम सिंह, हवलदार प्रीतम एवं श्यामसुंदर मुरैना, सिपाही शैलेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह वाह (यूपी), नागेन्द्र सिंह, जनक सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में भूतपूर्व सैनिक सुनील फौजी ऐतहार, हरीशंकर फौजी, जयदीप राजावत ने शहीदों को पुष्पाहार चढ़ाकर श्रृद्धांजलि दी एवं सभी नौजवानों, जवानों, भूतपूर्व सैनिकों ने दो मिनिट का मौन धारण कर भगवान से शहीदों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर समाजसेवी कमलेश पिप्पल, पूर्व जनपद सदस्य रामवीर सिंह , श्रीकृष्ण मास्टर, अजय शाक्य, प्रदीप, राजकुमार, भोले गुर्जर आदि मौजूद थे। अंत में भूतपूर्व सैनिक सुनील फौजी ने कार्यक्रम में आए सभी नौजवानों, समाजसेवियों का आभार प्रकट किया। परमीशन देर से मिलने पर भिण्ड प्रशासन से अपील की कि आगे से देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के लिए परमीशन समय से मिल जाया करे।