मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर पर भव्य श्रीराम कथा 15 से

आयोजकों ने पत्रकारवार्ता में दी कार्यक्रम की जानकारी

भिण्ड, 11 फरवरी। शहर के प्रसिद्ध मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर पर पहली बार भव्य संगीतमय रामकथा का आयोजन 15 फरवरी बुधवार से किया जा रहा है। यह जानकारी श्री मंशापूर्ण हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर जादौन एवं समाजसेवी एडवोकेट अर्पित मुदगल ने संयुक्त रूप पत्रकारवार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि दंदरौआ सरकार के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज की प्रेरणा एवं सानिध्य में कामदगिरी पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्य के मुखारविद से भक्तिरस का लाभ भक्तों को प्राप्त होगा। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती साधना व्रजभूषण तोमर विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम बनेंगे। रामकथा 15 फरवरी को भव्य कलश यात्रा से शुभारंभ होकर शुक्रवार 24 फरवरी को भण्डारा पूर्णाहुति होकर समापन होगा। कथा का समय दोपहर एक बजे से पांच बजे तक रखा गया है। मंशापूर्ण सेवा समिति ने सभी भक्तजनों से इस पुण्य रामकथा का श्रवण करके धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।