बाल श्रमिक का हाथ कटने पर फैक्ट्री मालिक के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज

भिण्ड, 10 फरवरी। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित वेदांता प्लास्टिक रीसाइकलिंग में नाबालिग मजदूर का मशीन पर काम करते समय एक फरवरी को दाहिना हाथ कट गया था। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की शिकायत पर फैक्ट्री मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मालनपुर थाना प्रभारी बलवंत सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल मजदूर एवं उनकी मां ने कथन पर फैक्टरी में जांच में पाया गया कि फैक्ट्री मालिक व प्रबंधक की लापरवाही एवं श्रम कानून की अव्हेलना कर फरयादी पारस गुर्जर पुत्र जयसिंह गुर्जर निवासी आदित्यपुरम ग्वालियर के कथनानुसार धारा 287, 337, 338 आईपीसी व 14(1) बाल श्रम अधिनियम के तहत वेदांता प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक धीरेन्द्र त्रिपाठी, विपिन दंडोतिया, रत्नेश राणा, अरुण श्रीवास्तव के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच में लिया गया है। जिसमें आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे।