भिण्ड, 10 फरवरी। मौ थाना क्षेत्र के वार्ड क्र.11 मिल्क पट्टी मोहल्ले मौ में निवासरत एक प्रोढ़ व्यक्ति इशाक खां उर्फ फकडू उम्र 55 वर्ष ने शुक्रवार की सुबह सूने घर में कमरा बंद कर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम का मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों पुलिस को सूचना दी कि परिवार में शादी होने से सभी लोग ग्वालियर गए थे। तभी इशाक खां उर्फ फकडू घर के कमरे में फांसी लगी ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के दो पुत्री व एक पुत्र है। वह शुरू से ही अपनी ससुराल में रहकर मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। बताते हैं कि उसकी माली हालत ठीक नहीं थी, आर्थिक तंगी के चलते उसने आत्म हत्या की है।