ईंट भट्टा के पास से मोटर साइकिल चोरी

भिण्ड, 10 फरवरी। ऊमरी थाना इलाके में ग्राम अकोड़ा के पास स्थित ईंट भटटा के पास से एक युवक की मोटर साइकिल चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास निवासी कुम्हरौआ थाना देहात भिण्ड अपने किसी काम से विगत दिवस अकोड़ा गया हुआ था। उसने अपनी स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एन.पी.5521 को शिव शक्ति ईंट भटटा के पास खड़ी कर दी। वहां से कोई अज्ञात चोर उसकी मोटर साइकिल चोरी कर ले गया। ऊमरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।