बामौर, 08 फरवरी। मुरैना जिले में स्थित बामौर नगर के नागरिकों को स्वच्छ पानी मिले इसके लिए नगर परिषद बामौर द्वारा नगर में स्थित फिल्टर प्लांट की सफाई कराई गई। अब नगर वासियों को स्वच्छ साफ फिल्टर वाटर की सप्लाई की जा रही है।
नगर परिषद बामोर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सियाशरण यादव ने बताया कि नगर परिषद बामौर नगर वासियों को स्वच्छ वाटर देने के लिए तत्पर है, नगर वासियों को स्वच्छ और साफ जल मिले इसलिए सीएमओ द्वारा वर्ष में दो बार प्लांट की छह महीने बाद सफाई कराई जाकर फिल्टर वाटर नगर वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वच्छ पानी से स्वस्थ मन, स्वास्थ्य मस्तिक का निर्माण होता है। जल ही जीवन है, इसलिए उसका सदुपयोग करें, अनावश्यक ना बहाएं, नल में टोटियां लगाकर रखें और फिल्टर वाटर का सदुपयोग करें।