विद्यालयीन शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा नौ सूत्रीय ज्ञापन

भिण्ड, 08 फरवरी। विद्यालयीन शिक्षक संघ ने शिक्षकों की मांगों को लेकर नौ सूत्रीय ज्ञापन भिण्ड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शुभारंभ में शरीक हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन की व्यवस्था अनुसार ज्ञापन सेक्टर मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा।
ज्ञापन में घोषणा अनुसार पुराने संवर्ग के शिक्षकों (सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, अतिथि शिक्षक, व्याख्याता) को वरिष्ठ वेतनमान/ योग्यता के आधार पर पदनाम दिए जाने, अन्य विभागों की तरह शिक्षा विभाग में सेवाकाल के दौरान 300 दिन का अर्जित अवकाश का नगदीकरण दिए जाने एवं केन्द्रीय कर्मचारियों की तरह स्वास्थ्य बीमा योजना गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने साथ ही दिवंगत शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण किए जाने, अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठ वेतनमान/ क्रमोन्नति प्रदान करने की मांग की गई। ज्ञापन में अध्यापक संवर्ग को पुरानी पेंशन प्रदान करने एवं शिक्षकों के पुत्र-पुत्रियों/ आश्रितों को शासकीय सेवा में लिए जाने एवं अतिशेष शिक्षकों की कार्रवाई को स्थगित किए जाने का ज्ञापन में अनुरोध किया गया है।