भिण्ड, 07 फरवरी। पांच फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा के माध्यम से विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम मोहनपुरा, गुलियापुरा, किशनपुरा, कुटरौली में विकास रथ यात्रा पहुंची। मोहनपुरा में 33.95 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। मोहनपुरा मे पंचायत भवन 20 लाख रुपए की लागत जिसमें पांच लाख रुपए मनरेगा के शामिल हैं। साथ ही 13.95 लाख रुपए की लागत से 450 मीटर सीसी रोड भूमिपूजन किया गया। ग्राम किशनपुरा एवं कुटरौली में 24.47 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।
विकास रथ यात्रा के माध्यम से शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी संवाद के माध्यम से देते हुए लाभान्वित होने वाले जनसेवा अभियान अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र वितरित किए गए एवं विकास रथ में लगी एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश को ग्रामीणजनों ने देखा एवं सुना। विकास यात्रा के दौरान जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथों के माध्यम से जन सामान्य को ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और योजनाओं पर केन्द्रित प्रचार-साहित्य का वितरण किया जा रहा है। जिलेभर में निकाली गई विकास यात्राओं के दौरान ग्रामीणजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रामीणजनों द्वारा विकास यात्रा को सराहनीय बताया जा रहा है।