कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरू ने मेहगांव में किया रात्रि विश्राम

भिण्ड, 05 फरवरी। श्री कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज का रविवार को मेहगांव में ब्रजकिशोर शर्मा कल्लू के निवास पर रात्रि कालीन विश्राम हुआ। सुबह 11 बजे पूजा अर्चना के पश्चात महाराजश्री के साथ दंदरौआ धाम के श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज द्वारा भक्तों को दर्शन के साथ शुभाशीर्वाद दिया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान महाराजजी ने कहा कि संत देश और समाज के कल्याण की भावना से ओत-प्रोत होकर काम करते हैं, भिण्ड जिले के दंदरौआ धाम में विशाल संत सम्मेलन के बाद खनेता में विशाल सनातन समागम समाज और देश में शांति भाईचारे का संदेश है।