भिण्ड, 05 फरवरी। जगद्गुरू शंकराचार्य वासुदेवानंद जी महाराज ने शनिवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचकर उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करके श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज ने जगद्गुरू शंकराचार्य वासुदेवानंद जी महाराज से अध्यात्मिक विषय पर चर्चा की। इस मौके पर रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, नारायण व्यास आदि मौजूद रहे।