भिण्ड, 05 फरवरी। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं विकास यात्रा शुभारंभ के अवसर पर फूफ नगर परिषद सीएमओ विजय सिंह द्वारा फूफ नगर परिषद की ओर से 10 बसों में लगभग एक हजार व्यक्तियों को बैठाकर मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया। बसों को रवानगी देते समय सीएमओ विजय सिंह के साथ फूफ नगर उपाध्यक्ष सत्यवती राजावत पुत्र दुर्गासिंह राजावत, पार्षद राकेश राजावत, लला राजावत, कल्लू दीक्षित, महेन्द्र जैन उपस्थित रहे।