एमजेएस कॉलेज में संत रविदास जयंती पर संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 05 फरवरी। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में प्राचार्य मालवीय विमल के मार्गदर्शन में संत रविदास जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनकी शिक्षा पर प्रकाश डाला।
उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि संत रविदास ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार किया तथा समाज को एक नई दिशा दिखाने का कार्य किया। रासेयो इकाई एक की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया ने अपने व्याख्यान में कहा कि संत रविदास एक महान संत थे है। जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से समाज को सामाजिक समरसता का संदेश प्रेषित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव जैन ने कहा कि हमें संत रविदास की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. अभिषेक यादव, प्रो. बीनू सिंह, प्रो. देवेन्द्र तोमर, प्रो. आभास अस्थाना, प्रो. राकेश तोमर, प्रो. आशीष गुप्ता, प्रो. शैलेन्द्र शर्मा, महेश चौधरी, अनिल शाक्य, रवि सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व अन्य छात्र उपस्थित रहे।