सिर में लाठी मारकर किन्नर ने की अपने दोस्त की हत्या

किन्नर ने घर में सो रहे युवक को जगाया और पैसों को लेकर किया विवाद, फिर सिर में लाठी मारकर कर दी हत्या

भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के मेहगांव कस्बा इलाके में एक किन्नर ने पैसों को लेकर हुए विवाद को लेकर अपने ही दोस्त के सिर में लाठी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार की रात करीब 10.30 बजे की है। मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किन्नर के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई फरियादी नीलेश पाराशर पुत्र वकील प्रसाद पाराशर निवासी रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास पाराशर मार्केट भिण्ड ग्वालियर रोड मेहगांव ने अपने चचेरे भाई गोपाल पाराशर पुत्र रामसिया पाराशर के साथ पुलिस थाना पहुंचकर बताया कि 23 अगस्त सोमवार की रात करीब 10.30 बजे मेरा बड़ा भाई मुकेश पाराशर पुत्र वकील प्रसाद पारासर उम्र 41 साल निवासी रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास पारासर मार्केट भिण्ड ग्वालियर रोड़ मेहगांव अपने घर सो रहा था। तभी वहां नंदनी उर्फ विशाल सिकरवार (किन्नर) पुत्र जनवेद सिंह सिकरवार निवासी खैरोली सड़ा, हाल इटायली गेट गोहद, हाथ में लाठी लेकर आया। उसने मुकेश को जगाया और पैसे के लेन देन की बात करने लगा। मेरे भाई ने पैसे देने से मना किया तो नदनी उर्फ विशाल सिकरवार मुकेश को गालियां दी, विरोध करने पर नंदनी उर्फ विशाल सिकरवार ने लाठी मारी जो मुकेश के सिर में लगी। इसके बाद जान से मारने की नियत से उसने तीन चार लाठी और सिर में मारी और उसे धक्का दे दिया, जिससे वह तलघर में जा गिरा फिर नीचे जाकर नंदनी उर्फ विशाल ने मुकेश को और लाठी मारी जो दाहिने हाथ में कोहनी के पास चोट लगी और शरीर में घटना के समय पंकज पाराशर और गोपाल पाराशर आ गए। उन्हें देखकर नंदनी उर्फ विशाल सिकरवार वहो से लाठी लेकर भाग गया। इसके बाद हम लोग मुकेश को इलाज के लिए मेहगांव अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर मुकेश को मृत घोषित कर दिया।

स्मैक का आदी है नंदनी किन्नर

जिले में स्मैक का कारोबार न थमने से इस मादक पदार्थ का सेवन अनेक युवा एवं प्रौढ़ करने लगे हैं। इसके बाद यह लोग चोरियां, लड़ाई-झगड़े एवं हत्या जैसी बारदातों को अंजाम देने लगते हैं। इसी स्मैक के नशे के आदी किन्नर नंदनी ने मेहगांव में मुकेश पराशर की हत्या कर दी।