स्वदेशी जागरण मंच की बैठक व प्रशिक्षण संपन्न

भिण्ड, 02 फरवरी। भारत को पूर्ण रोजगारयुक्त बनाना है तो हमें अपने स्थानीय कुटीर उद्योग पुनर्जीवित करने होंगे। यह बात स्वदेशी जागरण मंच की मध्य भारत प्रांत प्रमुख डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी ने स्वावलंबी भारत अभियान के विषय में ऑक्सफोर्ड किड्जि कॉर्नर स्कूल मेहगांव में आयोजित बैठक एवं प्रशिक्षण के दौरान कही।
उन्होंने प्रशिक्षण में बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओ को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित स्वसहायता समूह की बहिनों ने छोटे-छोटे उत्पाद बनाने व आस-पास बने हुए सामान को खरीदने की शपथ ली कि हम सभी अपने समस्त देशवासियों द्वारा निर्मित की हुई वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे एवं अपने यहां पर स्वदेशी समान का निर्माण करेंगे, साथ ही अन्य विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार भी करेंगे।
इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक बृजेन्द्र शर्मा, परामर्शदाता आशीष शर्मा, अनिल शर्मा, कुलदीप कटारे, नीतू शर्मा, ज्योति जयंत, भूपेन्द्र गौड़, रेनू नरवरिया, उदयप्रताप सिंह तोमर, गोपाल पोरवाल, सपना तोमर, मुकेश श्रीवास्तव, सुनीता जयंत, नीलू नरवरिया, कीर्ति, ममता, अन्नू, प्रियंका, संतोषी, अंजलि, ममता आदि उपस्थित रहे।