तिवारी बने मातृभूमि सेवा मिशन के प्रदेश अध्यक्ष, बधाईयों का लगा तांता

भिण्ड, 31 जनवरी। मातृभूमि सेवा मिशन एक आध्यात्म प्रेरित स्वैच्छिक सेवा संगठन है, जो युवाओं की करुणा एवं समाज के दायित्व बोध से संचालित है। मिशन की विधिवत स्थापना युवा तरुण तपस्वी परिव्राजक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2003 को श्रीमद् भगवद् गीता जन्म स्थली कुरुक्षेत्र में हुआ। मिशन विगत 15 वर्षों से मानवता की सेवा को अपना लक्ष्य बना कर अनवरत प्रयासरत है, मिशन समाज के कुष्ठ रोगियों के स्वस्थ बच्चों, गरीब असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए समर्पित है, आज इसी तारतम्य में लहार नगर के प्रतिष्ठित समाज सेवी डॉ. विनोद तिवारी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया। जैसे ही ये खबर फैली बधाई देने वालों का तांता सा लग गया।
इस मौके पर बधाई देने वालों में भगवती चौधरी, उमाशंकर गुवरेले, सतीश महाते, रवि पाराशर, संजीव चौधरी, सजीव नायक, विनय झा, विकास विरथरे, दिलीप महते, कमलेश शर्मा, राजू माफिदार, संतोष शर्मा छिदी, रामसनेही गुप्ता, महेश गुप्ता, सुभाष दीक्षित, कुवेर सिंह, दीपक शर्मा, सीरू समाधिया, सुनील कन्हौआ, गुड्डू भटपुरा, गोविन्द दास दीक्षित, राजीव समाधिया, सुरेन्द्र राठौर, राजेश तमोलिया, प्रिंस पाठक, कैलाश दीक्षित, उमाशंकर दीक्षित, उमाकांत दीक्षित, रामजी दीक्षित, शशिकांत तिवारी, सोनू दीक्षित, सुमित, अरविंद दाऊ आदि लोगों ने प्रदेशाध्यक्ष बने तिवारी को बधाई दी।