समस्त एसडीएम अपने-अपने स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करें

भिण्ड, 31 जनवरी। अपर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भिण्ड जिले में संभाग स्तरीय आयोजित होने वाले सीएम जनसेवा अभियान अंतर्गत चंबल संभाग के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने वाले शिविर पांच फरवरी को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम स्थल शा. एमजेएस महाविद्यालय प्रांगण में होना है। उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने स्तर पर 31 जनवरी से पांच फरवरी तक कंट्रोल रूम स्थापित करें, जो कि तीन शिफ्टों में कार्य करें।
अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने कहा कि शिविर के सुचारू क्रियान्वयन के लिए समस्त कार्यों के पूर्ण होने हेतु समन्वय एवं आपके स्तर से जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं जिला स्तरीय बनाए गए कंट्रोल रूम से समन्वय रखते हुए निर्देशों के क्रम में अपने-अपने अनुभाग में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन शिफ्टों में स्थापित कंट्रोल रूम के संचालन हेतु अपने-अपने स्तर से 10-10 अथवा आवश्यकता अनुसार संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं तथा उक्त अनुभाग स्तरीय कंट्रोल रूम में सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर अथवा अपने स्तर पर जिम्मेदार किसी अधिकारी को सहायक नोडल नियुक्त करें, तदनुसार बनाए गए कंट्रोल रूम आदेश की प्रति अविलंब जिला कंट्रोल रूम को अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।