सीएम जनसेवा अभियान के तहत कंट्रोल रूम स्थापित

अधिकारी/ कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

भिण्ड, 31 जनवरी। अपर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भिण्ड जिले में संभाग स्तरीय आयोजित होने वाले सीएम जनसेवा अभियान अंतर्गत चंबल संभाग के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने वाले शिविर पांच फरवरी को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम स्थल शा. एमजेएस महाविद्यालय प्रांगण में होना है। इस हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का 31 जनवरी से पांच फरवरी तक के लिए गठन कर अधिकारी/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर भिण्ड जिले अंतर्गत समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी/ कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा सीएम जनसेवा अभियान अंतर्गत चयनित विभिन्न विभागों की सेवाओं से संबंधित उनके जिला अधिकारियों/ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से निरंतर समन्वय बना रहे एवं सुचारू रूप से कार्य संपादित हो। इसके साथ ही संभाग अंतर्गत जिला मुरैना तथा श्योपुर जिले के अधिकारियों आदि की जानकारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत (ग्रामीण क्षेत्र हेतु) एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण डूडा को अवगत कराएंगे तथा उनके कार्यालय से इस कार्य हेतु नामांकित किए गए अधिकारी/ कर्मचारी से समन्वय रखेंगे।
उक्त कार्य के संपादन हेतु जिला स्तर पर (ग्रामीण क्षेत्र हेतु) परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नितिन दुबे एवं जिला स्तर पर (शहरी क्षेत्र हेतु) शहरी विकास अभिकरण आलोक दीक्षित की ड्यूटी लगाई गई है। इसीप्रकार नोडल अधिकारी एवं सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई है। जिसके अंतर्गत प्रथम पाली सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक एमआईएस कॉर्डीनेटर बीआरसी कार्यालय गौरव पाठक, समग्र प्रभारी सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद अटेर आकाश तोमर एवं समग्र प्रभारी सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद भिण्ड अंशुल जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग में कंप्यूटर ऑपरेटर लोकसेवा गारंटी तहसील कार्यालय अटेर रिजवान खान, कंप्यूटर ऑपरेटर कृषि विभाग भिण्ड प्रदीप शर्मा तथा कंप्यूटर ऑपरेटर लोकसेवा गारंटी तहसील कार्यालय मेहगांव राकेश साहू रहेंगे, कंट्रोल रूम की टीम में प्रद्युमन सिंह, कुलदीप सिंह एवं सचिन तिवारी रहेंगे।
द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे तक समग्र प्रभारी सुरक्षा विस्तार अधिकारी मेहगांव आशीष मिश्रा, सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर अटेर शिवप्रकाश सिंह तोमर एवं एमआईएस कॉर्डीनेटर बीआरसी कार्यालय रौन रघुराज तोमर को नोडल अधिकारी सहायक में कंप्यूटर ऑपरेटर लोसेगा तहसील कार्यालय गोरमी नवीन शर्मा, जूनियर डाटाएंट्री ऑपरेटर मेहगांव हितेन्द्र दुबे तथा जूनियर डाटाएंट्री ऑपरेटर तहसील गोरमी श्याम पाठक रहेंगे। कंट्रोल रूम की टीम में अमित कुमार यादव, श्रीमती किरन एवं महेन्द्र सिंह भदौरिया होंगे। तृतीय पाली में रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक समग्र प्रभारी सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद अटेर जोगेन्द्र सिंह, समग्र प्रभारी सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद रौन सौरभ सेन एवं एमआईएस कॉर्डीनेटर बीआरसी कार्यालय मेहगांव जितेन्द्र शर्मा नोडल अधिकारी होंगे। इनके सहयोग में कंप्यूटर ऑपरेटर लोसेगा एसडीएम कार्यालय लहार कुलदीप शाक्य, कंप्यूटर ऑपरेटर लोसेगा तहसील कार्यालय रौन शशि शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर लोसेगा तहसील कार्यालय लहार सुंदर शाक्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर लोसेगा तहसील कार्यालय मिहोना नरेन्द्र सिकरवार रहेंगे। माध्यमिक विद्यालय विल्होरा के यदवीर यादव, राघवेन्द्र सिंह एवं रोहित की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारी/ कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन सजगता से करेंगे।