भिण्ड, 31 जनवरी। मण्डल संयोजक आशुतोष शुक्ला के अथक प्रयासों से अनुसूचित जाति विद्यार्थियों के सीनियर बालक छात्रावास आलमपुर अधीक्षक माताप्रसाद गौर ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए छात्रावास में निवासरत सभी छात्रों को अवकाश अवधि की शिष्यवृति की बचत राशि से ट्रेकसूटों का वितरण किया गया।
मण्डल संयोजक आशुतोष शुक्ला ने जिले में संचालित छात्रावासों के छात्रावास अधीक्षकों से आग्रह किया है कि आलमपुर छात्रावास अधीक्षक की तरह वे भी छात्रावासों में निवासरत अपने-अपने छात्रों को अवकाश अवधि की शिष्यवृति की बचत राशि से ट्रेकसूटो का वितरण कराएं, जिससे जिले में एक नई पहल होगी।