भाजपा कार्यकर्ताओं ने परेड चौराहे पर मनाया भुजरिया मिलन समारोह

भिण्ड, 23 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भिण्ड शहर के परेड चौराहे पर भुजरिया मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें एक-दूसरे को हाथों में भुजरिया देकर उनसे गले मिले और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कांकर ने कहा कि भुजरिया मिलन समारोह से हम समाज में भाईचारे का संदेश और देश में शांति की भावना का संदेश देना चाहते, हम सब भारत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत को बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। भुजरिया हमारी भारतीय संस्कृति की विशेष पहचान है। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप मण्डल के अध्यक्ष शेरू पचौरी, वन खण्डेश्वर मण्डल के अध्यक्ष अमित जैन, युवा नेता सिद्धार्थ जैन, सूरज बरुआ, चक्रेश जैन, प्रतीक पाण्डे, अमित चौधरी, पवन भारद्वाज, अतुल पाठक, मोनू नरवरिया, अजीत शर्मा, आलोक शुक्ला, अरविंद भदौरिया, अनुज चौहान, सोनू भदौरिया, गोपाल सोनी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।