समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 23 जनवरी। साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें एडीएम जेपी सैयाम, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कई अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने की रूप रेखा के संबंध में चर्चा की। उन्होंने परेड, मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम, परेड ग्राउण्ड की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड, परेड ग्राउण्ड पर बैठक व्यवस्था, समस्त शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, परेड की सलामी हेतु जिप्सी की व्यवस्था, गुब्बारों की व्यवस्था, उद्घोषक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरुस्कार वितरण, विकास यात्रा को दर्शाने वाली विभिन्न विभागों की झांकियां, चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उल्लासपूर्ण एवं गरिमामय गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गणतंत्र दिवस संध्या पर भारत पर्व कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित एजेण्डा की बिन्दुवार समीक्षा कर कहा कि भू-माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया से लेकर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध अंतिम तीन माह में की गई कार्रवाई की जानकारी भेजने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत शेष बचे पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने धारणाधिकार, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, आयुष्मान भारत योजना, ओडीओपी, अटल प्रोग्रेस वे, स्वामित्व योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
उन्हांने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान स्वीकृति पत्र वितरण, कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस एजेण्डा, खाद उपलब्धता, निर्वाचन कार्य, डीओ लेटर, फ्लैगशिप योजनाएं/ अभियान/ कार्यक्रम आयोजन, जल जीवन मिशन, इंटर डिपार्टमेंट समन्वय बिंदु की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वित्त विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।