प्रिया अग्रवाल के जन्मदिन पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर परीक्षण आयोजित

भिण्ड, 23 जनवरी। कु. प्रिया अग्रवाल के 34वें जन्म दिवस के अवसर पर गोहद नगर में श्री सत्य सांई सेवा समिति एवं रतन ज्योति हॉस्पिटल के सहयोग से नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मं श्रीमती पूर्णिमा अग्रवाल (ग्वालियर) एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी नाथूराम सिंघल उपिस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिविर आयोजक जेपी अग्रवाल ने बताया कि शिविर 290 नेत्र रोगियों, 85 दंत रोगियों एवं चर्म रोग में 55 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श प्रदान किया गया। 290 नेत्र रोगियों में से 70 मरीजों को चिन्हित करके रतन ज्योति हॉस्पिटल डॉ. भसीन की टीम अपने साथ मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए ले गई। वहां उनका रहना, खाना और ऑपरेशन नि:शुल्क होगा। इन मरीजों का सफल ऑपरेशन करके 24 जनवरी को वापस उनकी बस से वापिस भेज दिया जाएगा, यह सब व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। शिविर में डॉ. अमन सिंघल, डॉ. तरुण ने दंत चिकित्सीय सेवा की एवं चर्म रोग, बालों का झडऩा और पाइल्स के डॉ. गीतेश आहूजा ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया। अंत में आभार राजू अग्रवाल ने व्यक्त किया। परमार्थ के इस पुनीत कार्य में रामनिवास रजक, अनिल शर्मा, सत्यम अग्रवाल, लेखिका पल्लवी गुप्ता, योगेश गुप्ता, श्रीमती मीनू अग्रवाल, शिक्षक राखी बंसल, विनोद चौहान, विकास माहौर, राहुल बंसल, शिवम बंसल, भरत अग्रवाल, विनय ओझा, हुसैन शाह, बल्लू शाह आदि युवाओं और समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।