आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल जारी

भिण्ड, 23 जनवरी। मप्र सरकार में आउटसोर्स एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित न करने को लेकर उनकी की हड़ताल निरंतर जारी है। लेकिन मप्र सरकार की ढील मूल्य वजह से इनकी सुनवाई नहीं हो रही है, मात्र 10 हजार रुपए में क्या इनका परिवार भरण पोषण कर सकता है। लेकिन आज तक इन ठेका श्रमिकों की कोई मांग पूरी नहीं हुई, चाहे सरकार किसी की भी रही हो। लेकिन श्रमिक संघ अबकी बार मजबूत तरीके से हड़ताल पर है। अब देखना यह है कि राज्य सरकार इनके हित में क्या निर्णय लेती है, आने वाले समय में विधानसभा चुनाव मप्र सरकार के सिर पर है। इसको देखते हुए राज्य सरकार इनके पक्ष में निर्णय लेती है या विपक्ष में, यह सरकार ही तय करेगी। आज की स्थिति देखी जाए तो राज्य सरकार इनके साथ सौतेला व्यवहार अपना रही है, जबकि अन्य जगह आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है, लेकिन मप्र में ऐसा नहीं हो रहा है।