शहर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 21 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने सरोज नगर में हवाई फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को नीम वाली गली सुभाष नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार गत 15 जनवरी को शाम करीब चार बजे आरोपियों ने सरोज नगर में एक महिला के घर जाकर गाली गलौज की तथा हवाई फायरिंग की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। वीडियो तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य की मदद से तीनों आरोपियों के नाम पता कर थाना कोतवाली में उनके विरुद्ध अपराध क्र.20/23 धारा 336, 294, 506, 34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से शनिवार को आरोपीगण इमरान उर्फ पठान पुत्र हफीज खान उम्र 30 साल निवासी खिड़किया मोहल्ला भिण्ड, बंदरा उर्फ इरफान पुत्र बब्बू खान उम्र 24 साल निवासी नीम वाली गली सुभाष नगर भिण्ड, छोटू उर्फ चेट्टी उर्फ कासिम पुत्र मुस्तकीम खान उम्र 30 साल निवासी सरोज नगर भिण्ड को नीम वाली गली सुभाष नगर से गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली में आरोपी इमरान उर्फ पठान के विरुद्ध नौ अपराध, बंदरा उर्फ इरफान के विरुद्ध चार अपराध, छोटू उर्फ चेंटी उर्फ कासिम के विरुद्ध चार अपराध लड़ाई-झगड़े, मारपीट, गाली-गलौज करने तथा अवैध हथियार रखने से संबंधित पूर्व से पंजीबद्ध हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक सुनील यादव, सतेन्द्र भदौरिया, रमाकांत शर्मा, आरक्षक राहुल राजावत, अनिल शर्मा की मुख्य भूमिका रही।