पांच आरोपी कल हुए थे गिरफ्तार, पांच की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
भिण्ड, 17 जनवरी। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पचैरा में चुनावी रंजिश के चलते गत रविवार को तीन लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए हत्या काण्ड के कुल 16 आरोपियों में से 11 को दो दिवस के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें सोमवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं मंगलवार को आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम पचैरा निवासी फरियादी मनोज त्यागी ने रविवार को मेहगांव थाने पर उपस्थित होकर जुवानी रिपोर्ट की कि ग्राम पचैरा में पंचायत भवन के पास आरोपीगणों ने दिनदहाड़े हथियारों से सुसज्जित एवं एक राय होकर सरपंची चुनाव संबंधी पुरानी रंजिश को लेकर हाकिम प्रसाद त्यागी, गुल्लू उर्फ अनुज त्यागी, पिंकू उर्फ धीरेन्द्र त्यागी की गोली मार कर हत्या कर दी है। जिस पर से अपराध क्र. 10/23 धारा 302, 307 भादंवि आदि धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एसडीओपी अरविन्द शाह के निर्देशन में गठित टीम द्वारा हत्या के 24 घण्टे के अंदर पांच आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। बाद शेष अन्य आरोपीगणों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी मेहगांव वरुण तिवारी मय फोर्स एवं साईबर उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह, उपनिरीक्ष्ज्ञक दीपेन्द्र सिंह यादव, वैभव तोमर, सत्यवीर एवं टीम द्वारा पचैरा ट्रिपल मर्डर के अन्य आरोपीगणों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दविशें दी गईं, जिसमें एसडीओपी अरविन्द शाह के निर्देशन में गठित टीम के निरंतर व अथक प्रयासों से घटना में शामिल अन्य आरोपियों में से छह आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक घटना में कुल 16 आरोपियों में से 11 की गिरफ्तारी हो चुकी है।