रेत का अवैध परिवहन करते आठ डंपर पकड़े

सिटी कोतवाली भिण्ड एवं थाना भारौली पुलिस तथा खनिज विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई

भिण्ड, 17 जनवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती आकांक्षा जैन के निर्देशन में मंगलवार को पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन तथा परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना भारौली अंतर्गत सिटी कोतवाली पुलिस प्रभारी रविन्द्र शर्मा एवं भारौली पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रेत परिवहन करते हुए तीन डंपर वैसली नदी के पास से एवं पांच डंपर भारौली शराब ठेका के पास से अवैध रेत भरे हुए पकड़े तथा खनिज विभाग को सूचित किया। तो मौके पर खनिज अधिकारी मनीष डुडवे उपस्थित हुए। जिन्होंने सभी वाहनों के दस्तावेज चैक किए तो मौके पर रेत परिवहन संबंधी रॉयल्टी या अन्य कोई दस्तावेज डपंर चालकों द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए। सभी आठ डंपरों द्वारा अवैध रेत का परिवहन करना पाया गया। पकड़े गए सभी डंपरों को थाना भारौली परिसर मे सुरक्षार्थ रखवाया गया एवं मायनिंग विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी भारौली उपनिरीक्षक अनीता गुर्जर, उपनिक्षक अतुल भदौरिया, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, मंयक भदौरिया, आरक्षक राहुल राजावत, आनंद त्रिपाठी, अभिषेक यादव, दीपक राजावत, राहुल सिकरवार, मोहित यादव, गौरव वैस, विनय की सराहनीय भूमिका रही।