भिण्ड, 16 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुुमार खरपूसे तथा सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के नेतृत्व में शहर कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा इटावा रोड से दो ट्रैक्टर-ट्रोलियों को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया है। इनके पास मौके पर रॉयल्टी या अन्य कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से दोनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर थाना कोतवाली परिसर में रखवाया गया है तथा माइनिंग विभाग को कार्रवाई हेतु सूचित कर अवैध रेत के परिवहन सहित ओवर लोडिंग की कार्रवाई कराई जाएगी।
पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते अवधेश पुत्र रामप्रकाश राजावत निवासी भरौली के कब्जे से लाल रंग का एक महिन्द्रा ट्रैक्टर मय रेत से भरी ट्रॉली, सतीश पुत्र हरिभान सिंह जाटव निवासी गुमानपुरा सेवड़ा के कब्जे से नीले रंग का एक सोनालिका ट्रैक्टर मय रेत से भरी ट्रॉली के पकड़ा है। रेत एवं ट्रेक्टर जब्ती एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक देवीदीन अनुरागी, आरक्षक राहुल राजावत, राहुल सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।