हवाई फायरिंग का आरोपी देशी कट्टा सहित गिरफ्तार

भिण्ड, 16 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में हवाई फायरिंग के मामले में आरोपी अन्नू उर्फ अनूप शर्मा को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा के बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया रुबीना खान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो दिवस पूर्व अन्नू तिवारी, लल्लू तिवारी, ओम शर्मा और एक अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे व बिजली का मीटर तोड़ दिया तथा हवाई फायर किए। फरियादिया की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.17/23 धारा 336, 294, 506, 427, 34 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को अन्नू उर्फ अनूप शर्मा निवासी गुलाब बाग भिण्ड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक देवीदीन अनुरागी, प्रधान आरक्षक राकेश भदौरिया व अमन राजावत की मुख्य भूमिका रही।