विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में युवा दिवस कार्यक्रम 12 को

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

भिण्ड, 07 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को युवा दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसकी तैयारी को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यलय के सभागार में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक में चेयरमेन रेडक्रॉस सोसाइटी के राजकिशोर अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन, डॉ. अनिल गोयल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा दिवस कार्यक्रमों के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर सम्मानित किया जाएगा। जिला रेडक्रॉस शाखा एवं जिलों के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं रेडक्रॉस के युवा वॉलेंटियर के माध्यम से अधिक से अधिक रक्त शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रक्तदान हेतु 18 से 40 वर्ष तक युवाओं को भागीदारी करने हेतु प्रोत्साहित करना। स्वामी विवेकानंद जीवन दर्शन, राष्ट्र के प्रति युवाओं की भूमिका विषय पर परिचर्चा, भाषण, रैली, खेलकूद आदि कार्यक्रम सुनिश्चित किए जाएंगे। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रमों ग्रामों, नगरों, तहसील, ब्लॉक स्तर पर भी (विशेषकर गंदी झुग्गी बस्तियों) में पोस्टरों, जनजागृति, जुलूसों, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरुकता अभियान, प्रचार-प्रसार एवं डिजिटल माध्यम जैसे (वॉट्सएप, फैसबुक, ट्विटर, आदि) प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के द्वारा जन संदेश पंहुचाना है। बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान 11 जनवरी को जिला मलेरिया विभाग एवं स्वास्थ्य समिति भिण्ड द्वारा मलीन बस्ती भवानीपुरा भिण्ड में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कार्यक्रम चलाया जाएगा। 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी भिण्ड डॉ. यूपीएस कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 12 जनवरी के बाद भी 26 जनवरी तक निरंतर चलाया जाएगा, जिसमें रक्तदान शिविर लगाकर युवाओं रक्तदान के प्रति जागरुक किया जाना है। एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान को जन-जन पंहुचान ही इस कार्यक्रम का लक्ष्य है।