मरीज के लिए डॉक्टर ही भगवान : डॉ. रमेश दुबे

भाजपा नेता ने सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टर्स टीम का किया स्वागत, दी बधाई

भिण्ड, 06 जनवरी। जिला अस्पताल भिण्ड में 15 वर्ष बाद शहर से दो किमी दूरी स्थित गांव मंगदपुरा निवासी छाया नरवरिया के गर्भाशय का सफल ऑपरेशन डॉक्टरों के विशेष प्रयास से किया गया। वहीं इस सफल कार्य के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य वरिष्ठ नेता डॉ. रमेश दुबे ने अस्पताल परिसर पहुंचकर डॉक्टरों की टीम के सदस्यों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह के सफल ऑपरेशन भिण्ड अस्पताल में होते रहे, इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों की टीम का उत्साहवर्धन किया।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि लगभग 15 वर्ष बाद इस तरह का ऑपरेशन जिला अस्पताल में किया गया है, जो कि विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बड़ी मेहनत के साथ इस ऑपरेशन को सफल किया है। भिण्ड अस्पताल में ऑपरेशन की सभी सुविधाएं भी मुहैया की जा चुकी हैं और भी बड़े से बड़े ऑपरेशन भी सफल हुए हैं, छाया नरवरिया इस जटिल समस्या से कई वर्षों से पीडि़त थी।
इस ऑपरेशन को अस्पताल परिसर की विशेष टीम डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. बबीता अहिरवार और स्टाफ नर्स निशा भदौरिया, अनीशा पटेल, रामअवतार त्यागी, शैलू, पूजा, ज्योति का विशेष सहयोग रहा। इन सभी को भाजपा नेता डॉ. दुबे ने बधाई देते हुए सभी को सम्मानित कर हौंसला अफजाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, डीएचओ डॉ. देवेश शर्मा से चर्चा करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, जो भी और अन्य आवश्यकता होगी, उसके लिए प्रदेश सरकार के सामने रखी जाएगी।
इस अवसर पर डॉ. दुबे के साथ भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. एसके राजौरिया, जिलामंत्री शिवप्रताप सिंह कुशवाह, भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक उदयवीर सिंह कुशवाह, संघ के वरिष्ठ नागरिक संघ के मण्डल अध्यक्ष पं. लटूरी प्रसाद शर्मा, हरिओम चौधरी, वार्ड क्र.पांच पार्षद श्रीमती हेमू राहुल जैन, शंकर शर्मा सरपंच, गुड्डू मुद्गल, शशीकांत जैन, शिवम राजपूत आदि प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे।